• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. वेब सीरीज न्यूज़
  4. From Sapne Vs Everyone to Panchayat Season 3 TVF has ruled 2024 with its brilliant content
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (17:00 IST)

सपने वर्सेज एवरीवन से पंचायत सीजन 3 तक, साल 2024 में TVF ने इन शोज संग किया राज

सपने वर्सेज एवरीवन से पंचायत सीजन 3 तक, साल 2024 में TVF ने इन शोज संग किया राज - From Sapne Vs Everyone to Panchayat Season 3 TVF has ruled 2024 with its brilliant content
2024 कंटेंट लवर्स के लिए शानदार साल रहा, और इसका क्रेडिट TVF (द वायरल फीवर) को जाता है। अपनी खास स्टाइल में, TVF की रिलेटेबल, दिलचस्प और इमोशन से भरी स्टोरी टेलिंग ने फिर से यह साबित कर दिया है कि कोई भी इंडस्ट्री में दर्शकों से उतना जुड़ाव नहीं बना सकता, जिस तरह से वे करते हैं। 
 
चाहे वो नए एक्साइटिंग शो हो या फैन-फेवरेट सीरीज़ की वापसी, TVF ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा है और पूरे साल सुर्खियां बटोरी है। अब जैसा की 2024 खत्म होने की ओर है, आइए नजर डालते हैं उन शोज़ पर जिन्होंने इस साल TVF को सबसे बड़ा विनर बनाया है।
 
सपने वर्सेज एवरीवन
2024 की शुरुआत सपने वर्सेज एवरीवन के साथ करते हुए, TVF ने एक इमोशनल सीरीज़ पेश की, जिसमें समाज की उम्मीदों और खुद की इच्छाओं के बीच संघर्ष कर रहे लोगों के सपनों और संघर्षों को दिखाया गया। इस शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, और इसके दमदार डायलॉग्स सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गए। सपने वर्सेज एवरीवन एक बड़ी सफलता बनकर उभरा और एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में इसने प्रेस्टिजियस बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम अवार्ड जीता।
 
पंचायत सीजन 3
पंचायत सीजन 3 बिना किसी शक के, साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली रिलीज में से एक थी। नए कहानी और पसंदीदा किरदारों के साथ फुलेरा वापस लौटते हुए, इस सीजन ने फिर से हंसी और इमोशंस का एक बेहतरीन बैलेंस बनाया। नए किरदारों का परिचय कराया गया, जबकि ओरिजिनल की आकर्षण को बनाए रखा गया। सीरीज ने IMDb की 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज में तीसरे स्थान पर अपनी जगह पाकर अपनी पोजीशन को और मजबूत किया।
 
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
पसंदीदा कोटा फैक्ट्री अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आया, जो कोटा के छात्रों की एकेडमिक सफलता की ओर बढ़ते जीवन को और भी गहराई से दिखाता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में दबाव और दोस्ती की सच्ची तस्वीर पेश करते हुए, इस सीरीज़ ने भारत और विदेशों में दर्शकों से जुड़ाव बनाए रखा। इसकी पॉपुलैरिटी की वजह से कोटा फैक्ट्री को गूगल इंडिया के टॉप शोज़ ऑफ द ईयर में जगह मिली।
 
गुल्लक सीजन 4
गुल्लक अपने चौथे सीजन के साथ जबरदस्त वापसी करता है, जिसमें वह हमारे रोज़मर्रा के मध्यवर्गीय जीवन की एक और दिल छूने वाली कहानी पेश करता है। एक आम से भारतीय परिवार की खुशियां और परेशानियां दिखाते हुए, इस सीरीज़ ने अपनी खासियत को बनाए रखा है, उसे बनाए रखा है। एक बार फिर, TVF ने यह साबित किया है कि वो ऐसी कहानियां बनाता है जो दर्शकों से दिल से जुड़ती हैं, और इस तरह से गुल्लक हर किसी का पसंदीदा बन गया।
ये भी पढ़ें
बेबी जॉन के रिलीज के पहले महिलाओं के लिए इंदौर में विशेष शो, वरुण धवन स्टारकास्ट के साथ पहुंचे