गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP crime news Truck hits tea stall, 6 dies
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (14:22 IST)

चाय की दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 6 लोगों की मौत

चाय की दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 6 लोगों की मौत - UP crime news Truck hits tea stall, 6 dies
गाजीपुर। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में स्‍थित अहिरौली गांव में मंगलवार को चाय की दुकान में एक ट्रक घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि अहिरौली गांव में सुबह चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से उमाशंकर यादव (50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (28), चंद्रमोहन राय (45) तथा बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गई।
 
घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की मौके ही ही पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों तथा मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर यातायात रोक दिया।
 
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें
बाजार में रौनक बढ़ी, धनतेरस पर सोने की बिक्री तेज