सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED arrested Anil Deshmukh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (07:49 IST)

एक्शन में ED, देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

एक्शन में ED, देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार - ED arrested Anil Deshmukh
मुंबई। 100 करोड़ की वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।
 
अनिल देशमुख सोमवार सुबह करीब 12 बजे पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे। 12 घंटे की पूछताछ के बाद रात को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप है।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 5 बार समन जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग के मामले में आरोपों की जांच कर रहा है।
 
अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर मैसेज भी जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में आया हूं। मेरे ऊपर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए, वे परमबीर सिंह आज कहां हैं?
 
उल्लेखनीय है कि मार्च में परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाकर होमगार्ड का डीजी बना दिया गया था। इसके बाद परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी।
 
इसमें उन्होंने दावा किया था कि अनिल देशमुख ने गृहमंत्री रहते हर महीने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपए देने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने देशमुख पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के एवज में पैसा लेने का भी आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें
VIDEO : इसराइली प्रधानमंत्री ने PM मोदी को दिया अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता, ऑफर पर लगे ठहाके