शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 students got full marks in NEET UG, 15 results canceled
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (22:32 IST)

NEET UG में 3 छात्रों को मिले पूरे अंक, 15 के नतीजे रद्द

नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए और इसमें 3 छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल की है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी दी।
 
मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी. नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि इन तीन उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग चरण में ‘टाई-ब्रेकिंग’ फॉर्मूला अपनाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि नीट-स्नातक परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया और उनके परीक्षा नतीजे रद्द कर दिए गए हैं। 
 
यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे। इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।
 
ये भी पढ़ें
उत्‍तराखंड : देवस्थानम बोर्ड के विरोध में उतरे तीर्थ पुरोहित, बंद कराए सभी प्रतिष्ठान, सरकार को दी चेतावनी