गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. REET-2021 exam results
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (09:19 IST)

राजस्थान में REET-2021 परीक्षा परिणाम जारी

राजस्थान में REET-2021 परीक्षा परिणाम जारी - REET-2021 exam results
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया।
 
बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने परिणाम जारी किया। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट राज एजुबोर्डडाटराजस्थानडाटगोडाटवीइन पर देख सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि गत 26 सितंबर को हुई प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में करीब 25 लाख आवेदन किते गया और लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें
Live Updates By-election Results 2021 : मध्यप्रदेश में भाजपा को बढ़त, बंगाल में दोनों सीटों पर TMC आगे