• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Troubled by the love affair of the inspector husband, the wife reached the ADCP
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (11:34 IST)

दरोगा पति के प्रेम-प्रसंग से परेशान पत्नी पहुंची एडीसीपी के पास, लगाई गुहार महिला दीवान कर रही है घर बर्बाद

दरोगा पति के प्रेम-प्रसंग से परेशान पत्नी पहुंची एडीसीपी के पास, लगाई गुहार महिला दीवान कर रही है घर बर्बाद - Troubled by the love affair of the inspector husband, the wife reached the ADCP
Lucknow: उत्तरप्रदेश में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों प्रेम कहानी जनता के गलियारों में घूम मचाए हुए है। अभी कुछ दिन पहले पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके होमगार्ड के पदाधिकारी मनीष दुबे की प्रेमगाथा का खुलासा हुआ, मनीष को विभागीय कार्रवाई में दोषी मानते हुए सेवा से बेदखल कर दिया गया।
 
ताजा मामला लखनऊ पुलिस महकमे में तैनात एक दरोगा और चंदौली महिला थाने की दीवान महिला का सामने आया है। दरोगा की पत्नी ने पति की आशिकी से परेशान होकर वाराणसी कमिश्नरेट एडीसीपी महिला अपराध से न्याय दिलाते हुए परिवार को बचाने की गुहार लगाई है।
 
लखनऊ में पुलिस रेडियो विभाग में तैनात दारोगा अश्विनी कुमार का चंदौली महिला थाने में दीवान के पद पर तैनात कविता श्रीवास्तव से पिछले 15 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दारोगा की पत्नी रत्नेश वर्मा को 12 वर्ष पहले आभास हुआ कि उनके पति दूसरी महिला के मोहपाश में फंस चुके हैं। रत्नेश ने दरोगा पति अश्विनी को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह झूठ सच बोलकर बात को रफा-दफा कर देता।
 
दरोगा की पीड़ित पत्नी ने अपना परिवार जोड़कर रखने का भरसक प्रयास कर रही है जिसके चलते उन्होंने कविता को भी समझाया कि वह जो कर रही है, वह गलत है। दरोगा की प्रेमिका कविता ने उल्टे रत्नेश और उनके बेटे सेगाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। पीड़ित पत्नी ने इसकी शिकायत धूमनगंज थाना प्रयागराज में भी की है। 
 
दरोगा की पीड़ित पत्नी रत्नेश के मुताबिक उसने अपने बेटे-बेटी का वास्ता पति को दिया और समझाया कि वह कविता का साथ छोड़ दे। बच्चे बड़े हो रहे हैं, परिवार की बदनामी होगी, लेकिन दरोगा और महिला दीवान के अंतरंग संबंध होने के चलते उसकी कान पर जूं नहीं रेंगी। हालांकि रत्नेश का कहना यह भी है कि पति अश्विनी कहते हैं कि उनका कविता से मिलना-जुलना नहीं होता। पति की कही बात पर वह इसलिए विश्वास नहीं कर पाती थी कि मोबाइल सच सामने ले आता था। 
 
दरोगा अश्विनी प्रयागराज का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ पोस्टिंग है। लखनऊ नौकरी के दौरान भी वह चंदौसी में तैनात पुलिस दीवान कविता से मिलता रहता है। दरोगा की पत्नी रत्नेश पति के झूठ से परेशान हो चुकी है जिसके चलते उसने बीते जून माह में अश्विनी और कविता का लखनऊ में एक साथ होने का प्रमाण देते हुए पति की शिकायत वाराणसी कमीश्नरेट एडीसीपी ममता रानी से जनसुनवाई के दौरान की है। पीड़िता ने शिकायत के साथ पति और उसकी प्रेमिका का एक साथ लखनऊ में घूमते हुए सीसीटीवी भी प्रस्तुत किया है। ममता रानी ने इस पर विभागीय जांच बैठा दी है।
 
दरोगा की पत्नी का कहना है कि उसके पति का रिटायरमेंट नजदीक है और वह नहीं चाहती कि उम्र के इस पड़ाव पर घर टूट जाए। पति और उनकी तलाकशुदा प्रेमिका के नजदीकी संबंध है। पति और कविता को मिलवाने में प्रेमिका की बेटी की अहम भूमिका होती है। जब इस शिकायत को एडीसीपी ममता रानी ने देखा तो वे भी दंग रह गईं। विभाग से जुड़ा मामला होने के नाते उन्होंने रत्नेश की शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं उन्होंने दरोगा अश्विनी और महिला दीवान कविता को तलब भी किया है।
 
उत्तरप्रदेश में अनुशासन, न्याय और सुरक्षा का जिम्मा जिनके कंधों पर है, जो जनता के लिए रोल मॉडल हैं, उनके ऐसे किस्से शर्मसार करने वाले हैं, साथ ही विभाग की साख पर भी धब्बा लगाते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मणिपुर मामले में एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो हम करेंगे