• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court warns government on manipur, we will act if
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (12:29 IST)

मणिपुर मामले में एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो हम करेंगे

मणिपुर मामले में एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो हम करेंगे - Supreme court warns government on manipur, we will act if
Manipur Video : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो से वह बहुत व्यथित है। अदालत ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो हम करेंगे।
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। अदालत ने कहा कि यह मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है। पीठ ने केंद्र तथा राज्य सरकार से फौरन कदम उठाने और उसे यह बताने का निर्देश दिया कि क्या कार्रवाई की गई है।

सीजेआई ने कहा कि कोर्ट इस तथ्य से अवगत है कि वीडियो 4 मई का है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।सांप्रदायिक संघर्ष के क्षेत्र में लैंगिक हिंसा भड़काने के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना बेहद परेशान करने वाला है।
 
पीठ ने कहा, 'हम सरकार को कार्रवाई के लिए थोड़ा समय देंगे और अगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता है तो फिर हम कार्रवाई करेंगे।'
 
चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta