एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार
Online fraud of 99 thousand : भदोही (Bhadohi ) जिले में ऑनलाइन चप्पल खरीदने और पसंद नहीं आने पर उसे लौटाने की कवायद में अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव 99,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी (online fraud ) का शिकार हो गए। इस मामले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। ज्ञानपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के बालीपुर निवासी अधिवक्ता 55 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 'अमेजन' (Amazon) से एक जोड़ी चप्पल 25 मार्च, 2025 को ऑनलाइन खरीदी और बाद में चप्पल पसंद नहीं आने पर उन्होंने इसे वापस कर दिया।
ALSO READ: साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़
थाना प्रभारी का कहना है कि खरीदी गई चप्पल का भुगतान वापस लेने के लिए श्रीवास्तव ने गूगल सर्च के जरिए ढूंढे गए एक 'कस्टमर केयर नंबर' पर फोन कर भुगतान वापस मांगा। उसी नंबर से व्हॉट्सऐप काल पर एक व्यक्ति ने उनसे ओटीपी पूछा और अधिवक्ता ने ओटीपी बता दिया। द्विवेदी ने बताया कि बाद में अरुण कुमार श्रीवास्तव को जानकारी मिली कि इंडियन बैंक की ज्ञानपुर शाखा में उनके खाते से 99,000 रुपए निकल गए।
ALSO READ: साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़
उन्होंने बताया कि अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गूगल पर किसी फर्जी वेबसाइट को खोलकर उस पर दिए गए नंबर को अमेजन का 'कस्टमर केयर नंबर' समझ लिया था और वे ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta