बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Monkey threw the innocent from the roof
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2023 (12:24 IST)

मासूम को बंदर ने छत से फेंका, बच्चे की मौत के बाद यूपी के बांदा में हड़कंप

Banda
बांदा (यूपी)। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से एक लोमहर्षक समाचार सामने आया है। यहां 2 माह के एक मासूम को सोते समय बंदर उठा ले गया और उसको छत से नीचे फेंक दिया। इस दर्दनाक घटना में दुधमुंहे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस अनहोनी घटना की सूचना पाकर इलाके में हड़कंप मच गया और घर-परिवार के साथ-साथ आसपास के इलाके में मातम छा गया।
 
गमजदा परिजनों ने भी बच्चे का बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। यह घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर की है। गांव के रहने वाले विश्वेशर वर्मा के बेटे को मां ने मंगलवार देर शाम घर के आंगन में सुला दिया था। उधर मां जब घर के अन्य कामों में जुटी हुई थी तभी अचानक एक बंदर आ धमका और दुधमुंहे बच्चे को उठाकर सीढ़ी के सहारे छत की ओर ले गया और बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Covid India Update: कोरोना के 175 नए मामले, 2570 उपचाराधीन मरीज, कोई मौत नहीं