MP में हत्या के आरोपी भाजपा नेता के होटल को ब्लास्ट कर ढहाया
सागर। सागर में हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। यहां के एक भाजपा नेता पर गाज गिरी है। जनाक्रोश के बीच जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को सागर में भाजपा के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहा दिया है।
इस आलीशान होटल को पुलिस की टीम ने डायनामाइट से जमींदोज कर दिया। भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता पर आरोप है कि उसने 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी से कुचलकर जगदीश यादव की हत्या कर दी थी। इंदौर से आई स्पेशल टीम ने होटल को गिराने के लिए मंगलवार की शाम 60 डायनामाइट उड़ाए। चंद सेकंड में ही इमारत भरभराकर गिर गई और मलबे में तब्दील हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरेगांव निवासी जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी। आरोप भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाया गया था। मामला चुनावी रंजिश का था। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मिश्री चंद गुप्ता अभी फरार है।
Edited by: Ravindra Gupta