गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi : man attacks girl for breaking friendship
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2023 (11:50 IST)

दिल्ली में फिर दिल दहलाने वाला हादसा, दोस्ती तोड़ने पर युवती को चाकू से गोदा

दिल्ली में फिर दिल दहलाने वाला हादसा, दोस्ती तोड़ने पर युवती को चाकू से गोदा - delhi : man attacks girl for breaking friendship
नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर में एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक युवती को दोस्ती तोड़ना खासा महंगा पड़ा गया। युवक ने युवती को चाकू से गोद डाला। पीड़िता के गले, पेट और हाथ पर गंभीर चोट आई है। उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। 
 
मीडिया खबरों के अनुसार, यह मामला 2 जनवरी का है। आदर्श नगर इलाके में एक युवती को चाकू से गोदने के आरोप में 22 वर्षीय सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया। दोनों दोस्त थे और किसी बात पर दोनों में मतभेद हो गए। नाराज आरोपी ने युवती को चाकू से गोद डाला और मौके से फरार हो गया। 
 
21 वर्षीय पीड़िता और आरोपी सुखविंदर की दोस्ती 5 साल पहले हुई थी। आरोपी परिवार को पसंद नहीं था। इसलिए पीड़िता ने उससे धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी।

पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को कार ड्राइविंग सीखने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बात करने के बहाने से बुलाया। दोनों बात करते हुए जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती तोड़ने की वजह पूछी और उस पर हमला कर दिया।
 
घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी युवती को मरा समझकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104.33 अंक टूटकर 61,189.87 पर, निफ्टी में भी रही गिरावट