गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi sultanpuri kanjhawala case cm update
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (17:12 IST)

Kanjhawala death case : कंझावला केस में मिस्ट्री गर्ल खोलेगी युवती की मौत के राज, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Kanjhawala death case : कंझावला केस में मिस्ट्री गर्ल खोलेगी युवती की मौत के राज, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट - delhi sultanpuri kanjhawala case cm update
नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में युवती के मामले को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब एक मिस्ट्री गर्ल सामने आई है, जो युवती की दोस्त बताई जा रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक एक्सीडेंट होने के बाद वह युवती को छोड़कर भाग गई थी। पोस्टमार्टम के बाद अब युवती के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 
20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को कथित तौर पर टक्कर मारने और एक कार द्वारा घसीटने से मौत हो गई थी। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस भी की। पुलिस ने हालांकि कहा कि उसकी दोस्त मौके से फरार हो गई थी।
 
10 लाख मुआवजे का ऐलान : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कंझावला कांड में मृत लड़की अंजलि के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पीड़िता की मां से बात हुई। बेटी को न्याय दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।
नहीं मिले चोट के निशान : कंझावला में रविवार रात हुई घटना में जान गंवाने वाली युवती की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यौन उत्पीड़न के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
 
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने यहां पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने उसके दोस्त का पता लगा लिया है, जो घटना के समय पीड़िता के साथ थी। दोस्त का बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने पहले कहा था कि कंझावला मामले की जांच में कई टीमों को लगाया गया है।
 
गृह मंत्रालय ने मांगी है रिपोर्ट : अपराध स्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को लगाया गया है। टीमों ने वाहनों से साक्ष्य एकत्र किए जो सफल अभियोजन सुनिश्चित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी।
 
इस मामले में कार पर सवार पांचों आरोपियों को आगे की जांच के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हुड्डा ने पहले कहा कि उनकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। 
 
गवाह खोलेगी घटना के राज :  राष्ट्रीय राजधानी के कंझावला में हुई घटना की एक गवाह सामने आई है जिससे यह पता लग सकता है कि 31 दिसंबर की रात क्या हुआ था? विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वारदात की एक गवाह सामने आई है, जो घटना के समय युवती के साथ थी। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पटना एयरपोर्ट पर प्‍लेन से टकराया पक्षी, विमान यात्रियों में मचा हड़कंप