गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bird collided with the plane at Patna airport, there was a stir among the passengers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (17:17 IST)

पटना एयरपोर्ट पर प्‍लेन से टकराया पक्षी, विमान यात्रियों में मचा हड़कंप

GoAir plane
पटना। बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार यानी आज पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पर गोएयर के विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई और फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 150 से अधिक यात्री सवार थे।

खबरों के अनुसार, मौजूदा समय में घने कुहासे के कारण विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है, इसी बीच आज गोएयर की प्लाइट बेंगलुरु से पटना आ रही थी, इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया। इसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

हालांकि पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। तब जाकर लोगों की जान में जान आई। विमान की राइट विंग से एक पक्षी के टकराते ही जोर की आवाज हुई। इस हिट की वजह से फ्लाइट के राइट विंग के हिस्से में खराबी आ गई, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा कोई और नुकसान की सूचना नहीं है।फिलहाल विमान रनवे पर खड़ा है। तकनीकी अधिकारियों ने विमान का मुआयना किया है। यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है।

पटना एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी के टकराने की घटना कोई पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। इससे पहले स्पाइस जेट के एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई थी।गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण सुबह और देर शाम को आने वाले विमान रोजाना लेट हो रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
POCO C50 : सिर्फ 6,249 की कीमत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 8MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, जानिए अन्य फीचर्स