गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. POCO India launches POCO C50, starting at Rs 6,249: Know the availability, specs and more
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (17:24 IST)

POCO C50 : सिर्फ 6,249 की कीमत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 8MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, जानिए अन्य फीचर्स

POCO C50 : सिर्फ 6,249 की कीमत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 8MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, जानिए अन्य फीचर्स - POCO India launches POCO C50, starting at Rs 6,249: Know the availability, specs and more
POCO India launches POCO C50 : Xiaomi के ब्रांड Poco ने 2023 का अपना पहला स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने POCO C50 लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो यह 6,249 में उपलब्ध होगा। filpkart पर 10 जनवरी को इसकी सेल शुरू होगी। जानिए क्या है फोन के फीचर्स-  
 
पहले जानें कीमत : कंपनी के अनुसार POCO C50 दो स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा। इसके 2GB+32GB मॉडल की कीमत 6499 रुपए और 3GB+32GB मॉडल की कीमत 7299 रुपए है। हालांकि लॉन्‍च डे स्‍पेशल प्राइस के तहत इस फोन को क्रमश: 6249 रुपये और 6999 रुपये में खरीद सकते हैं।
क्या हैं फीचर्स : POCO C50 को प्रीमियम लेदर जैसी फिनिश के साथ लाया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका बैक स्‍प्‍लैश प्रूफ है और इसमें धूल से मुकाबला करने वाली कोटिंग भी दी गई है। POCO C50 को रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है।

स्मार्टफोन में में 6.52 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले मिलता है। इसका रेजॉलूशन 720X1600 पिक्‍सल है। कंपनी का कहना है कि इस डिस्‍प्‍ले के साथ स्‍मूद और विविड कंटेंट आराम से देख सकेंगे।
 
POCO C50 को मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से लैस है। LPDDR4X RAM का सपोर्ट है और यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के गो एडिशन पर रन करता है।
 
कैमरा और बैटरी : कैमरे की बात करें तो POCO C50 में 8MP का AI डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 5MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक C50 में दिया गया कैमरा हर तरह की लाइटिंग कंडीशन में अच्‍छी फोटो लेता है। यूजर्स 1080p में 30fps की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन की बैटरी आपका पूरे दिन साथ निभाएगी।
ये भी पढ़ें
Aadhaar New Rule 2023: हो गया आसान... अब आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए करना होगा केवल ये काम!