गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus gives sneak-peek into OnePlus 11 5G smartphone ahead of launch
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (17:21 IST)

OnePlus 11 5G : 50MP का कैमरा, 5,000mAh के साथ कई धमाकेदार फीचर्स के साथ आएगा वन प्लस का स्मार्टफोन

OnePlus 11 5G : 50MP का कैमरा, 5,000mAh के साथ कई धमाकेदार फीचर्स के साथ आएगा वन प्लस का स्मार्टफोन - OnePlus gives sneak-peek into OnePlus 11 5G smartphone ahead of launch
one plus 11 5g : टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G की शुरुआत करने के बाद अब मोबाइल कंपनियां नए मोबाइल भी लॉन्च कर रही हैं। OnePlus 11 5G भी जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च होगा। भारत में यह स्मार्टफोन 7 फरवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स लीक हुए हैं। स्मार्टफनो ग्रीन फिनिश के साथ आएगा जो वनप्लस स्मार्टफोन्स का कॉमन फीचर है।

OnePlus 11 5G में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC दिया जाएगा। OnePlus 11 5G के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा और इसके बैक पर मल्टी-कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

स्मार्टफोन के फोटोज भी लीक हुए हैं। रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। 50MP प्राइमरी सेंसर, 48MP सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 32MP सेंसर दिया जाएगा। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट को 32MP सेल्फी सेंसर दिया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन राइट साइड पर दिया जाएगा। इसका वॉल्यूम रॉकर लेफ्ट साइड पर होगा। फोन में Hasselblad कैमरा भी दिया जा सकता है।

OnePlus 11 5G में 6.7-इंच का AMOLED डिस्पले मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3216 पिक्सल हो सकता है। इसका कलर डेप्थ 1073.74 मिलियन होगा।

फोन 12GB और 16GB RAM विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। इसमें 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाई कोर्ट ने 70 वर्षीय महिला की याचिका पर घरेलू हिंसा कानून के खिलाफ केंद्र का रुख पूछा