सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus 10R 5G with 150W SUPERVOOC will be Indias fastest charging phone
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (17:52 IST)

OnePlus ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, भारत का सबसे तेज चार्जिंग स्मार्टफोन

OnePlus ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, भारत का सबसे तेज चार्जिंग स्मार्टफोन - OnePlus 10R 5G with 150W SUPERVOOC will be Indias fastest charging phone
OnePlus 10R 150W SuperVOOC: OnePlus ने OnePlus 10R को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें 150W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 17 मिनट में ही 1-100% तक चार्ज हो जाएगा। 10R में फास्ट 120Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिप और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
 
क्या है कीमत : भारत में OnePlus 10R स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपए से शुरू होती है और इसे 4 मई से खरीदा जा सकता है। OnePlus 10R तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। 80W चार्जिंग सपोर्ट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 38,999 रुपए है।

इसके साथ ही, 80W मॉडल के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न को आप 43,999 रुपए में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन की बिक्री 4 मई से OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon, Reliance Digital, Croma और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होगी।
 
क्या हैं फीचर्स : OnePlus 10R में 1080p रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का 'फ्लैट' 120Hz AMOLED डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट, सेंट्रली प्लेस्ड होल पंच कट-आउट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
 
फोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 8100 चिप के 'कस्टमाइज्ड' वर्ज़न द्वारा संचालित है जिसे वनप्लस ने Dimensity 8100-Max नाम दिया है। स्मार्टफोन में गेमिंग, AI और नाइटस्केप वीडियो जैसे फीचर्स को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।
 
कैसा है कैमरा : OnePlus 10R में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें एक 50MP Sony IMX766 मेन सेंसर के साथ ऑप्टिकली स्थिर लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो शूटर है. आगे की तरफ इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। OnePlus 10R के 150W चार्जिंग सपोर्ट वाले वर्ज़न में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जबकि 80W मॉडल में थोड़ी बड़ी 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़ें
पुराने मैनेजमेंट पर नहीं मस्‍क को भरोसा, क्‍या ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को भी हटाएंगे मस्क?