गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Musk does not trust the old management
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (18:40 IST)

पुराने मैनेजमेंट पर नहीं मस्‍क को भरोसा, क्‍या ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को भी हटाएंगे मस्क?

elon musk
ट्विटर खरीदने के बाद चारों तरफ एलन मस्‍क के चर्चे हैं। अब एक नई खबर सामने आ रही है कि ट्विटर के नए मालिक मैनेजमेंट को बदल सकते हैं। कहा जा रहा है कि उन्‍हें पुराने लोगों पर भरोसा नहीं है।

खबर तो यह भी है कि एलन मस्क ने ट्विटर के नए CEO को ढूढ़ लिया है। हालांकि, अभी उनके नाम की जानकारी सामने नहीं आई है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से बताया कि उन्हें कंपनी के मैनेजमेंट पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। इस बात को वह सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (SEC) में भी कह चुके हैं।

ऐसे में अनुमान तो यह भी है कि मस्‍क ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को भी हटा सकते हैं। पिछले साल नवंबर में ही जैक डोर्सी की जगह पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO बनाया गया था।

कॉन्टैक्ट के मुताबिक यदि अग्रवाल को 12 महीने के अंदर हटाया जाता है, तो कंपनी को उन्हें 38.7 अरब डॉलर (करीब 296 करोड़ रुपए) की रकम चुकानी होगी। हालांकि डील की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तक पराग अग्रवाल पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जैक डोर्सी को एक बार फिर कंपनी की कमान सौंपी जा सकती है।