मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Musk sells Tesla shares worth $4 billion
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (13:03 IST)

ट्विटर की खरीद के लिए मस्क ने टेस्ला के 4 अरब डॉलर कीमत के शेयर बेचे

ट्विटर की खरीद के लिए मस्क ने टेस्ला के 4 अरब डॉलर कीमत के शेयर बेचे - Musk sells Tesla shares worth $4 billion
डेट्रॉयट। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने टेस्ला में 44 लाख शेयर बेच दिए हैं जिनकी कीमत लगभग 4 अरब डॉलर है। उन्होंने ट्विटर की खरीद के लिए कोष जुटाने की खातिर यह कदम उठाया है। मस्क ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को गुरुवार को यह जानकारी दी। इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया।
 
टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट किया कि कंपनी के और शेयरों की बिक्री करने का अभी कोई इरादा नहीं है। ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके, जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी।
 
विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी। मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है।