• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Police silence on questions related to Delhi kanjhawala case, Special CP spoke only for 90 seconds
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (12:40 IST)

दिल्ली की दरिंदगी से जुड़े सवालों पर पुलिस की चुप्पी, सिर्फ 90 सेकंड बोले स्पेशल CP

दिल्ली की दरिंदगी से जुड़े सवालों पर पुलिस की चुप्पी, सिर्फ 90 सेकंड बोले स्पेशल CP - Police silence on questions related to Delhi kanjhawala case, Special CP spoke only for 90 seconds
नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में लड़की के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर दिल्ली के विशेष पुलिस कमिश्नर सागर प्रीत हुड्‍डा मंगलवार को सिर्फ एक लाइन बोलकर चले गए। हालांकि इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर काफी माहौल बनाया जा रहा था। हालांकि हुड्‍डा ने जो जानकारी दी थी कि उसमें कुछ भी नहीं था। अर्थात 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'। 
 
हुड्‍डा ने अपनी 90 सेकंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ इतना ही कहा कि सुल्तानपुरी केस में नए तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने कहा स्कूटी पर दूसरी लड़की भी सवार थी। इसी लड़की को उन्होंने चश्मदीद बताया है। उन्होंने कहा कि लड़की की दोस्त जांच में सहयोग कर रही है। जांच जारी है, तथ्यों के आधार पर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। हालांकि हुड्‍डा के बयान ऐसा कुछ भी नहीं था जिसकी मीडिया को जानकारी नहीं हो।
एक शब्द भी नहीं बोले हुड्‍डा : हुड्‍डा ने अपने बयान के बाद मीडिया के सवालों पर एक शब्द भी नहीं बोला। इससे प्रेस कॉन्फ्रेंस के औचित्य पर ही सवाल उठ रहे हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस जानकारी देने की सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही थी। 
 
उल्लेखनीय है कि कंझावला में रविवार को हुई घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। इस हादसे में युवती की मौत हो गई थी।
 
क्या है कंझावला केस से जुड़ा घटनाक्रम : पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में युवती नववर्ष की एक पार्टी में शामिल होने के बाद, देर रात करीब पौने दो बजे एक होटल से निकलती नजर आ रही है। वह गुलाबी रंग की और उसकी सहेली लाल रंग की टी-शर्ट पहने थी।

शुरू में उसकी सहेली स्कूटी चला रही थी और युवती पीछे बैठी थी। बाद में युवती स्कूटी चलाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसकी सहेली पीछे बैठी है। पुलिस ने बताया कि उसकी सहेली को मामूली चोटें आई थीं और वह घटना के बाद मौके से भाग गई, जबकि युवती कार के नीचे फंस गई जो उसे घसीटते ले गई। युवती अपने परिवार में अकेली कमाने वाली थी।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में फिर निकला व्यापमं का जिन्न, दिग्विजय सिंह की 8 साल पहले शिकायत पर STF ने दर्ज की FIR