गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 104.33 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2023 (11:57 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104.33 अंक टूटकर 61,189.87 पर, निफ्टी में भी रही गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104.33 अंक टूटकर 61,189.87 पर, निफ्टी में भी रही गिरावट - Sensex down 104.33 points in early trade
मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में कमजोरी के रूख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 104.33 अंक गिरकर 61,189.87 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 32.45 अंक टूटकर 18,200.10 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी जबकि टोकियो के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.41 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,232.55 अंक पर बंद हुआ था।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 81.95 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 628.07 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.82 पर आया : कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपए को बल मिला और यह अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से सुधार करते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त के साथ 82.82 पर आ गया।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से रुपए की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.87 पर खुला, फिर और मजबूती के साथ 82.82 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को 22 पैसे की गिरावट के साथ 83 प्रति डॉलर के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 104.46 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 फीसदी गिरकर 82.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में बिजली संकट की आहट, 3 सरकारी बिजली कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर