गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market rose on the first trading day of the new year
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 जनवरी 2023 (16:50 IST)

नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त

नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त - stock market rose on the first trading day of the new year
मुंबई। साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती रही और बीएसई सेंसेक्स 327 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि पिछले महीने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह बेहतर रहना अर्थव्यवस्था में मजबूती का संकेत है।
 
रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जीएसटी संग्रह दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा। यह विनिर्माण उत्पादन और खपत मांग बढ़ने का संकेत है। इसके अलावा मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.94 प्रतिशत चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,950.89 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए नियमों का मसौदा जारी, जिम्मेदार ढंग से करना होगा संचालित