मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Human face of police surfaced in Noida
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (15:45 IST)

नोएडा में सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा, बच्चों को दिया खाने-पीने का सामान

Gautam Buddha Nagar Police
नोएडा (उत्तरप्रदेश)। गौतम बुद्ध नगर पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को सामने आया, जब उसने मेट्रो स्टेशन के पास भूख और बीमारी की हालत में रह रहे 4 बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें खाने-पीने का सामान दिया तथा उनका उपचार करवाया। बताया जाता है कि बच्चों को छोड़कर उनकी मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई जिसके बाद ये बच्चे मेट्रो स्टेशन के पास बदहाल जीवन गुजार रहे थे।
 
सूरजपुर थाने के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुझे आज सूचना मिली कि डेल्टा मेट्रो स्टेशन के पास 4 बच्चे रह रहे हैं और इनमें से कुछ बीमार हैं। सूरजपुर पुलिस के एक दल ने वहां पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के बाद पता चला कि 3 बच्चों की हालत सामान्य है और 1 बच्चे को बुखार है।
 
एसएचओ सिंह ने बताया कि छोटा बच्चा करीब 6 माह का है। तेज बुखार से पीड़ित इस बच्चे का 'द होप' अस्पताल में इलाज जारी है और बाकी बच्चे ठीक हैं। फिलहाल सभी बच्चों को पुलिस निगरानी में रखा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CM चेहरे पर कमलनाथ को मिला दिग्विजय सिंह का साथ, संगठन की मजबूती पर किया फोकस