• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. atiq ahmed reached to UP, says- mafiagiri finished
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (11:34 IST)

यूपी पहुंचा अतीक अहमद का काफिला, कहा-खत्म हुई माफियागिरी

यूपी पहुंचा अतीक अहमद का काफिला, कहा-खत्म हुई माफियागिरी - atiq ahmed reached to UP, says- mafiagiri finished
झांसी। माफिया अतीक अहमद को लेकर अहमदाबाद से प्रयागराज आ रहा यूपी पुलिस का काफिला झांसी से आगे पहुंच गया है। इस बीच अतीक अहमद के चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा है। उसने मीडिया से कहा कि खत्म हुई माफियागिरी अब तो रगड़ा जा रहा है।
 
अतीक ने कहा कि हमारा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया। माफियागिरी की समाप्ति पहले ही हो चुकी है, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। परिवार को मिट्टी में मिला तो दिया।
 
इस बीच पुलिस अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
 
ईडी की छापेमारी : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार सुबह से प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि शहर में अतीक की 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां है।
ये भी पढ़ें
राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, AICC के राजस्थान प्रभारी रंधावा से करेंगे मुलाकात