बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP police killed two and a half lakh prize mafia in an encounter
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (12:49 IST)

यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में ढाई लाख के इनामी माफिया को किया ढेर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल

यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में ढाई लाख के इनामी माफिया को किया ढेर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल - UP police killed two and a half lakh prize mafia in an encounter
बिजनौर (यूपी)। उत्तरप्रदेश में पिछले साल पुलिस हिरासत से फरार हुए प्रदेश स्तरीय माफिया आदित्य राणा को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से की गई गोलीबारी में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को बताया कि 11-12 अप्रैल की रात बिजनौर पुलिस की आदित्य राणा गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें राणा को घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में लिया और उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात को स्योहारा थाना पुलिस ने बुढनपुर में आदित्य राणा के ठिकाने की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जादौन ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह का सरगना राणा गोली लगने से घायल हो गया जबकि बाकी बदमाश जंगल की ओर भाग गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार राणा 2022 में अदालत में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2022 को जब लखनऊ पुलिस उसे बिजनौर अदालत में पेश कर वापस ले जा रही थी तभी शाहजहांपुर के थाना रामकिशन मिशन क्षेत्र में एक ढाबे से राणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
 
उन्‍होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने राणा को प्रदेश स्तरीय माफिया घोषित करते हुए इस पर ढाई लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था। पुलिस अधीक्षक जादौन ने बताया कि राणा के खिलाफ संगीन धाराओं में 43 मुकदमे दर्ज थे जिनमें 6 मामले हत्या और 13 मुकदमे लूट के थे।
 
राणा बिजनौर के साथ-साथ लखनऊ, शाहजहांपुर, अमरोहा और संभल में भी वांछित अपराधी था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राणा गिरोह के 48 सदस्यों की पहचान की गई है जिनमें 6 गिरफ्तार हो चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चंद्रपुर में पड़ रही झुलसाती गर्मी, पारा पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पार