शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Narendra Giri
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (17:22 IST)

नूरपुर में हिन्दू परिवारों का पलायन, अखाड़ा परिषद ने की यह अपील

Hindu Family
प्रयागराज। अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में कथित तौर पर एक धर्म विशेष के लोगों के उत्पीड़न से आजिज आकर सैकड़ों हिन्दू परिवारों के पलायन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नूरपुर गांव के लोगों से घर छोड़कर नहीं जाने की मंगलवार को अपील की।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि नूरपुर गांव के लोग घर छोड़कर कहीं न जाएं। लड़ने के लिए आत्मबल रखें, क्योंकि सरकार और हम सब संत-महात्मा आपके साथ हैं और आप डरिए मत।

उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि धर्म विशेष के गुरु इस घटना का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं? जहां आपकी आबादी अधिक है, वहां आप हिन्दुओं पर अत्याचार करोगे यह गलत बात है। इस तरह की वारदात होती है तो संत-महात्मा, अखाड़ा परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व पर्यावरण दिवस से जुड़ा इतिहास जानिए