गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bareilly village 9 women murder mystery who is the serial killer
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (20:28 IST)

UP : बरेली में साइको किलर का खौफ, अब तक 9 महिलाओं की हत्या, कत्ल का एक ही तरीका, पुलिस ने जारी किए स्कैच

UP : बरेली में साइको किलर का खौफ, अब तक 9 महिलाओं की हत्या, कत्ल का एक ही तरीका, पुलिस ने जारी किए स्कैच - bareilly village 9 women murder mystery who is the serial killer
bareilly village 9 women murder mystery  : उत्तरप्रदेश के बरेली में यह एक सीरियल किलर की ऐसी कहानी सामने आ रही है जिसने अब तक 45 से 55 साल तक की महिलाओं को एक पैर्टन पर मौत के घाट उतार दिया है। यह सीरियल किलर बरेली के शाही और शीशगढ़ 2 थाना क्षेत्रों के 25 किलोमीटर दायरे में अपना आतंक फैलाए हुए है।

महिलाओं को दोपहर के समय खेतों के आसपास अकेला सुनसान जगह देखकर यह मौत के घाट उतार देता है। गांव के आसपास के लोग खौफ में जी रहे हैं तो वहीं पुलिस भी इस किलर को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है। इसके चलते बरेली पुलिस ने 3 स्कैच जारी करते हुए ऐसे शक्ल और सूरत के संदिग्ध साइको किलर से बचने और पुलिस को सूचना देने के लिए नंबर जारी किए है। इन्फॉर्मेशन देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
 
बरेली में महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला 14 माह पहले यानी जून 2023 में शुरू हुआ और अंतिम कत्ल 3 जुलाई 2024 एक जैसे पैटर्न पर हुआ। 3 जुलाई को जब 45 साल की एक महिला का शव शाही शीशगढ़ के निकट मिला तो हड़कंप मच गया, क्योंकि जिस तरह शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त थे, वैसे ही पहले मिल चुकी महिलाओं की 8 डेडबॉडी पर थे,लेकिन पुलिस इस मामले में दुष्कर्म से इंकार कर रही है।

इन हत्याओं के लिए पुलिस ने संदेह के आधार पर 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले रखा था, तब भी हत्या का सिलसिला जारी रहा। पुलिस के मुताबिक 2023 नवम्बर तक 8 कत्ल हुए थे, जो किसी साइको सीरियल किलर की तरफ इशारा करते हैं। 7 माह बाद सेम पैर्टन पर एक और महिला का शव मिलना फिर से पुलिस के लिए पहेली बन गया है।
 
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मामले में एक नामी मीडिया संस्थान से कहा है कि पुलिस पिछले 6 माह से इन हत्याओं की जांच में जुटी है। हत्या के वास्तविक कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है। हम इन मामलों में सीरियल किलर के एंगल से भी इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि सभी हत्याओं का तरीका एक सा है। बरेली साउथ एसपी मानुष पारीख का कहना है कि हमें बीती 2 जुलाई को शाही थाना क्षेत्र में एक महिला का शव गन्ने के खेत में मिला, परिजनों ने मुकदमा लिखवाया था,बरामदगी के लिए कई टीमें लगाई गई थी, जिस जगह शव मिला है वहां पहले भी कुछ घटनाएं हुई है। हम इस हत्या के साथ पूर्व की हत्याओं को भी जोड़कर जांच कर रहे हैं। सादी वर्दी और पुलिस वर्दी में टीम को लगाया गया है ताकी जल्दी ही इन हत्याओं का अनावरण हो सके।
पुलिस जगह-जगह संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। गांव-गांव में पुलिस जाकर वहां के लोगों को जागरूक कर रही है कि महिलाएं सतर्क रहें, अकेले सुनसान जगह पर न जाएं। खेतों में समूह बनाकर जाएं ताकी अनहोनी को टाला जा सके। फिलहाल पुलिस ने लंबी जांच के आधार पर तीन संदिग्धों के स्कैच जारी किए हैं। पुलिस ने अपन फोन नंबर भी सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की है कि इन संदिग्धों की सूचना कॉल के माध्यम से दे सकते हैं।
 
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली- मो0नं0 9454402429, 9258256969  क्षेत्राधिकारी मीरगंज-मो0नं0 9454401327 थानाध्यक्ष शाही-मो0नं0 9454403101, 9258256965
ये भी पढ़ें
किसानों के लिए पैसे नहीं, कंपनियों के करोड़ों रुपए कर्ज माफ : संजय सिंह