मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The person who did face massage by spitting was arrested
Last Modified: कन्नौज (उप्र) , गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (20:13 IST)

UP : थूक लगाकर कर रहा था मसाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सैलून पर चला बुलडोजर

UP : थूक लगाकर कर रहा था मसाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सैलून पर चला बुलडोजर - The person who did face massage by spitting was arrested
The person who did face massage by spitting was arrested : कन्नौज जिले के तालग्राम इलाके में एक ग्राहक के चेहरे पर कथित रूप से थूक लगाकर मसाज करने वाले नाई का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय प्रशासन ने उसकी अस्थाई दुकान (सैलून) को बुलडोजर से गिरा दिया।
 
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा, हमें एक वीडियो के बारे में सूचना मिली थी जिसमें यूसुफ नामक एक नाई को एक ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने बुधवार रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार उक्त घटना एक पखवाड़े पहले हुई थी, लेकिन वीडियो हाल में पोस्ट किया गया था। बुधवार को वीडियो वायरल होने लगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने कहा, वीडियो में आरोपी नाई ग्राहक के चेहरे पर क्रीम लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा करते समय वह रुकता है, अपनी हथेलियों में थूकता है और ग्राहक के चेहरे पर लगाता है।
स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर अस्थाई सैलून को बुलडोजर से गिरा दिया। सीओ ने कहा, सैलून टिन की चादर से बना था और यह अतिक्रमण था। इसे आज बुलडोजर से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
UP : बरेली में साइको किलर का खौफ, अब तक 9 महिलाओं की हत्या, कत्ल का एक ही तरीका, पुलिस ने जारी किए स्कैच