गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Beer cans found in hospital's vaccine freezer
Last Modified: बुलंदशहर (उप्र) , बुधवार, 7 अगस्त 2024 (17:40 IST)

UP : अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में मिली बीयर की कैन, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित

UP : अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में मिली बीयर की कैन, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित - Beer cans found in hospital's vaccine freezer
Beer cans found in hospital's vaccine freezer : बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रीजर में बीयर के कैन और पानी की बोतल की तस्वीरें सामने आने के बाद एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया गया है। नियमत: फ्रीजर में वैक्सीन के अलावा और कोई चीज नहीं रखी जाती है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतल किसने रखी थीं।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले सोमवार को धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिली थीं। उन्होंने बताया कि नियमत: फ्रीजर में वैक्सीन के अलावा और कोई चीज नहीं रखी जाती और ऐसे में फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिलना गम्भीर मामला है।
 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी हरि प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया तथा उसे निलंबित कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतल किसने रखी थीं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Android 14 पर आधारित गूगल टीवी लॉन्च, जानिए क्या हैं फीचर्स