• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muharram Tajia Chajja Uttar Pradesh Kannauj
Last Updated :कन्नौज/बलिया , बुधवार, 17 जुलाई 2024 (22:29 IST)

कन्नौज में ताजिया देख रहे लोगों पर टूटकर गिरा छज्जा, 1 बच्चे की मौत, 30 से ज्यादा घायल

कन्नौज में ताजिया देख रहे लोगों पर टूटकर गिरा छज्जा, 1 बच्चे की मौत, 30 से ज्यादा घायल - Muharram Tajia Chajja Uttar Pradesh Kannauj
उत्तरप्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में बुधवार को एक मकान का छज्जा ढह जाने से 1 बच्चे की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये लोग छज्जे पर चढ़कर मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे। बलिया में भी ऐसी ही एक घटना में 4 बच्चे जख्मी हो गये।
कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि सकरावा थाना क्षेत्र के सैयदबाड़ा मोहल्ले में शाम करीब सात बजे मोहर्रम का जुलूस देखने के लिये कुछ लोग एक मकान के छज्जे पर खड़े थे और इसी दौरान छज्जा अचानक ढह गया और उस पर खड़े लोग नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 वर्षीय बच्चे रोशन आलम की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गये।
सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को तिर्वा के भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस बीच, बलिया से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बैरिया थाना क्षेत्र के भरत छपरा गांव में बुधवार की शाम ताजिया का जुलूस जब मुटुर वर्मा नाम के व्यक्ति के घर के सामने पहुंचा तो घर के छज्जे से गुजर रहा बिजली का तार उठाने के दौरान जर्जर छज्जा गिर पड़ा।
पुलिस ने बताया कि छज्जा गिर जाने के कारण ताजिया देखने के लिए खड़े आर्यन (10), परी (10), शिवांगी (11) और छोटक (सात) घायल हो गए। उसने बताया कि घायलों का इलाज सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रानीगंज कस्बे के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। भाषा