• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Possibility of heavy rain in Uttar Pradesh
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (12:07 IST)

UP में भारी बारिश की संभावना, मौसम विशेषज्ञ ने जारी की चेतावनी

UP में भारी बारिश की संभावना, मौसम विशेषज्ञ ने जारी की चेतावनी - Possibility of heavy rain in Uttar Pradesh
rain in Uttar Pradesh : उत्तरप्रदेश (UP) के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। सीएसए मौसम विशेषज्ञ डॉ. यस.यन. सुनील पांडेय (SN Sunil Pandey) ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फतहेपुर, हमीरपुर और ऊरई में भारी बारिश (heavy rain) की संभावना है जबकि कानपुर में हल्की बारिश की संभावना है।
 
उत्तरप्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ी : मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि मानसून की सक्रियता के कारण उत्तरप्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।


इस बीच उत्तरप्रदेश के मुख्य मौसम कार्यालय ने भी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले 24 घंटे में उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है जिससे जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और सावधानी बरतें। बारिश के दौरान विद्युत तारों और पेड़ों से दूर रहें और घर से बाहर न निकलें।

 
नदियों में बाढ़ की आशंका : मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बारिश के कारण नदियों में पानी का स्तर बढ़ सकता है जिससे बाढ़ की आशंका है। उन्होंने लोगों से नदियों के किनारे न जाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस बीच उत्तरप्रदेश सरकार ने भी बारिश के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील की है।

 
आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी : सरकार ने बताया कि बारिश के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जैसे कि बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और सावधानी बरतें। बारिश के दौरान विद्युत तारों और पेड़ों से दूर रहें और घर से बाहर न निकलें।
 
Edited by: Ravindra Gupta