अखिलेश यादव ने बताया, क्या है योगी सरकार के नजूल जमीन विधेयक का असली मकसद?
Uttar Pradesh news : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के नजूल जमीन विधेयक पर सवाल खड़े किए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाया है कि यह विधेयक भाजपा के कुछ लोगों के व्यक्तिगत फायदे के लिए लाया जा रहा है, जो अपने आसपास की जमीन को हड़पना चाहते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में ऐसी कई जमीने हैं जिन्हें कुछ लोग अपने प्रभाव-क्षेत्र के विस्तार के लिए हथियाना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दें, खासतौर से गोरखपुर में।
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि सरकार की नीतियां गरीबों और किसानों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी गरीबों और किसानों के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है और कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार की नीतियों को समझने में असमर्थ है। भाजपा ने कहा है कि नजूल जमीन विधेयक का उद्देश्य गरीबों और किसानों के हितों की रक्षा करना है, न कि भाजपा नेताओं के व्यक्तिगत फायदे के लिए।