• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Gangrape victim threatened with death for giving testimony
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (16:17 IST)

UP: नोएडा में गैंगरेप पीड़िता को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

UP: नोएडा में गैंगरेप पीड़िता को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Gangrape victim threatened with death for giving testimony
नोएडा। उत्तरप्रदेश के नोएडा (Noida) में एक सामूहिक बलात्कार की पीड़िता (gang rape victim) को गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
दलित समुदाय की पीड़ित युवती ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपने मुकदमे की पैरवी करने के लिए सूरजपुर स्थित अदालत में पहुंची तो वहां पर 2 नकाबपोश लोगों ने उसे धमकी दी। शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि नकाबपोश दोनों व्यक्तियों ने उसे मुकदमे में गवाही नहीं देने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी।

 
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 93 में रहने वाली पीड़ित युवती ने बुधवार की रात को थाने में मामला दर्ज कराया था कि उससे कुछ लोगों ने वर्ष 2023 में सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता के हवाले से उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई जनपद गौतमबुद्ध नगर के न्यायालय में चल रही है।

 
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह अपने मुकदमे की पैरवी के लिए बुधवार को सूरजपुर स्थित जनपद न्यायालय में गई थी। युवती के अनुसार मुकदमे की पैरवी करने के पश्चात जब वह गेट नंबर 2 से बाहर निकली तो 2 नकाबपोश लोग उसे धमकी देने लगे और उससे कहा कि तुम अपनी गवाही वापस ले लो, वरना अच्छा नहीं होगा। पीड़िता ने कहा कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta