चित्रकूट: बाहुबली मुख्तार अंसारी की पुत्रवधू पुलिस कस्टडी में, बिना एंट्री जेल में हो रही थी मुलाकात
चित्रकूट। बाहुबली मुख्तार अंसारी की पुत्रवधू को चित्रकूट पुलिस ने हिरासत में लिया है। माफिया मुख्तार की बहू निखत अंसारी जिला जेल रगौली में विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची। जेल में बिना एंट्री के उनकी मुलाकात हो रही थी तभी औचक निरीक्षण में यह मामला खुल गया। निखत के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, जेवर, नकदी समेत अवैध सामान बरामद किया है।
हालांकि जेल प्रशासन द्वारा इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं पुलिस निखत से पूछताछ कर रही है। लेकिन इस तरह बिना एंट्री के मुलाकात करवाना जेल प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है।
पूर्वांचल के माफिया डॉन बाहुबली मुख्तार अंसारी का लगता है कि अब भी जेल में सिक्का चलता है तभी तो बिना एंट्री के जेल में अलग से मुलाकात होना और जेल के अंदर निखत का मोबाइल फोन, गहने और पैसे का होना इसका जीता-जागता सबूत है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद है अब्बास: गौरतलब है कि मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी जेल चित्रकूट की रगौली जेल भेजा गया।
जेल में बंद अब्बास से मिलने के लिए उनके परिजन और नजदीकी तरह-तरह के जतन कर रहे थे। जिसके चलते अब्बास की पत्नी बिना अनुमति के जेल में मिलने पहुंची तो उसकी भनक स्थानीय पुलिस-प्रशासन को लग गई जिसके बाद डीएम और एसपी चित्रकूट ने जेल में औचक निरीक्षण कर दिया, जहां से निखत अंसारी को हिरासत में ले लिया गया है।
7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज : अब इस मामले में रगौली चौकी इंचार्ज श्याम देव सिंह द्वारा जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निखत अंसारी उनके ड्राइवर समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं पुलिस जल्दी ही इस पूरे मामले में प्रेसवार्ता करके मामले का खुलासा करेंगी।
Edited by: Ravindra Gupta