मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 7 people arrested on charges of fake Indian currency
Written By
Last Updated :नोएडा , शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (10:23 IST)

UP : नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले 7 लोग गिरफ्तार

UP : नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले 7 लोग गिरफ्तार - 7 people arrested on charges of fake Indian currency
Fake Indian Currency : उत्तरप्रदेश के नोएडा (Noida) में सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से नकली भारतीय करेंसी (fake Indian currency) का कारोबार करने वाले एक गिरोह के 7 लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैज खान उर्फ नवाब, आदित्य गुप्ता, आयुष गुप्ता, शिबू खान, हरिओम अत्री, मोबिन तथा अरविंद कुमार सिंह उर्फ सिंघानिया के रूप में हुई है। नोएडा थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल वर्ष 2023 को थाना पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बाद में 2 व्यक्तियों की और गिरफ्तारी हुई थी।
 
अधिकारी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 6 लाख 48 हजार की भारतीय नकली मुद्रा बरामद की है। उन्होंने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नकली नोटों के कारोबार को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का एक सदस्य गौरव भल्ला अभी फरार है। अधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और उसके घर की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की पीएम मोदी को चिट्‍ठी, ऑनलाइन बेटिंग पर बैन की मांग