गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports activities experienced surge under PM Modis leadership, says Yogi inaugurating Syed Modi Badminton Tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (18:14 IST)

'मोदी जी के कार्यकाल में आई खेलों में तेजी', योगी ने वर्ल्ड इवेंट का शुभारंभ किया

'मोदी जी के कार्यकाल में आई खेलों में तेजी', योगी ने वर्ल्ड इवेंट का शुभारंभ किया - Sports activities experienced surge under PM Modis leadership, says Yogi inaugurating Syed Modi Badminton Tournament
Image Source : Yogi Adityanath X

Syed Modi India International Badminton Tournament : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में खेलों की गतिविधियों ने एक नई तेजी पकड़ी है।
 
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 (Syed Modi International 2023 badminton) के शुभारंभ के मौके पर उन्होने कहा “ हम सब जानते हैं कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर नए भारत में खेलकूद की गतिविधियों ने एक नई गति पकड़ी है। खेलो इंडिया खेलो (Khelo India Khelo) के अभियान को गति देने के बाद फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) हो, ग्रामीण स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम हो, पूरे देश के अंदर इसके परिणाम हम सबके सामने आए हैं।
 "आज इसी का परिणाम है कि Olympic में हमारे खिलाड़ी पहले की तुलना में कई गुना अधिक पदक प्राप्त करते हैं। अभी हाल ही में Asian Games में हमने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा है। पहली बार एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने 100 का आंकड़ा पार किया है और Para Asian Games में भी हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 से अधिक पदक देश के लिए जीते हैं।”
 
’ उन्होने कहा कि यह बैडमिंटन प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए भी एक मंच प्रदान कर रही है। जो भी प्रतिभागी इस पूरे आयोजन के साथ जुड़े हुए हैं उनके प्रति और इस आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को हर तरह के सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद की गतिविधियों के प्रति केंद्र और राज्य का जो सकारात्मक रुख है वो हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी है और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए सरकार के द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए भी उन्हें आश्वस्त करता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में बैडमिंटन का एक अच्छा केंद्र हो, जहां खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को भी संपन्न किया जा सके। पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास ने इसकी शुरुआत की और 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अंदर बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए न केवल प्रशिक्षण का बल्कि किसी भी प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप का एक नया केंद्र बिंदु बना है। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश दास (Akhilesh Das) जी को भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
 
इस दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के प्रेसीडेंट डॉ. नवनीत सहगल, बीबीडी ग्रुप की चेयरमैन अल्का दास, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
 
BWF World Tour Super 300 tournament 28 नवंबर से शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर का तीसवां टूर्नामेंट है, और वर्ल्ड टूर फ़ाइनल से पहले अंतिम कार्यक्रम होगा, जो इस दिसंबर में चीन में आयोजित किया जाना है।

 
Syed Modi International 2023: Indian badminton squad
 
Men’s singles: Priyanshu Rajawat, Kidambi Srikanth, Kiran George, Mithun Manjunath, S Subramanian, B Sai Praneeth, Sathish Kumar Karunakaran, Sameer Verma
 
Men’s doubles: Achutaditya Rao Doddavarapu-Venkata Harsha Vardhan Rayudu Veeramreddy, Hariharan Amsakarunan-Ruban Kumar Rethinasabapathi, Dhruv Kapila- Vishnuvardhan Goud Panjala, PS Ravikrishna-Sankar Prasad Udayakumar, Krishna Prasad Garaga-Sai Pratheek K, Ayush Agarwal-Nitin Kumar; Qualifiers: Vimalraj Annadurai-Navin Prasanth Eswaramoorthy, Santhosh Gajendran-Mauryan Kathiravan, Ayush Makhija-Venkat Gaurav Prasad, Farogh Sanjay Aman-Abhyuday Choudhary, Pratik Ranade-Zhakuo Seyie
 
Women’s singles: Aakarshi Kashyap, Malvika Bansod, Anupama Upadhyaya, Ashmita Chaliha, Tanya Hemanth, Tasnim Mir, Unnati Hooda; Qualifiers: Ira Sharma, Mansi Singh, Ruthvika Shivani Gadde
 
Women’s doubles: Rutaparna Panda-Swetaparna Panda, Priya Konjengbam-Shruti Mishra, Palak Arora-Unnati Hooda, Simran Singhi-Ritika Thaker, Treesa Jolly-Gayatri Gopichand, Apoorva Gahlawat-Sakshi Gahlawat, Dhanyaa Nandakumar-Ridhi Kaur Toor, Tanisha Crasto-Ashwini Ponnappa, Ashwini Bhat K-Shikha Gautam, Nikki Rapria-Nishu Rapria, Ashritha Kandula-Vaishnavi Khadkekar, Sri Sai Sravya-Lakkamraju Anagha Aravinda Pai, Kavya Gupta-Deepshikha Singh, Arul Bala Radhakrishnan-Varshini Viswanath Sri; Qualifiers: Shrishti Gupta-Saumya Singh, Gayathri Rani Jaiswal-Sania Sikkandar
 
Mixed doubles: Tarun Kona-Sri Krishna Priya Kudaravalli, Hv Nithin-Anagha Aravinda Pai, Sathish Kumar Karunakaran-Aadya Variyath, B. Sumeeth Reddy-Sikki Reddy, Rohan Kapoor-Ashwini Ponnappa, Dhruv Kapila-Tanisha Crasto, Dingku Singh Konthoujam-Priya Konjengbam; Qualifiers: Navin Prasanth Eswaramoorthy-Gagana Nellihankalu Shivashankar, Chayanit Joshi-Kavya Gupta, Nitin Kumar-Navdha Manglam, Shivam Sharma-S Ram Poorvisha, Akshit Mahajan-Ridhi Kaur Toor, Venkat Gaurav Prasad-Juhi Dewangan

 
कहा देख पाएंगे? 
सैयद मोदी इंटरनेशनल 2023 बैडमिंटन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग 16वें राउंड तक Badminton World Federation’s के आधिकारिक YouTube channel, BWF TV पर उपलब्ध होगी।
 
क्वार्टर फाइनल चरण से, सैयद मोदी इंटरनेशनल 2023 बैडमिंटन इवेंट को Jio Cinema पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और लाइव टेलीकास्ट भारत में Sports 18 TV चैनल पर उपलब्ध होगा।

 
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : मैक्सवेल की तूफानी पारी ऋतुराज के शतक पर पड़ी भारी, तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया