गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhatisgarh CM bhupesh baghel letter to PM Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (10:53 IST)

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की पीएम मोदी को चिट्‍ठी, ऑनलाइन बेटिंग पर बैन की मांग

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की पीएम मोदी को चिट्‍ठी, ऑनलाइन बेटिंग पर बैन की मांग - Chhatisgarh CM bhupesh baghel letter to PM Modi
Chhatisgarh news in hindi : छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पत्र को शेयर करते हुए कहा कि विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी की सख्‍ती से राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई थीं। इसमें सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया और भाजपा ने इस मामले में भुनाने का भरसक प्रयास किया।
 
हालांकि मतदान समाप्त होने के बाद सट्टा एप के मुख्य आरोपी ने दावा किया कि उसने किसी नेता को कोई पैसे नहीं भेजे थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh : बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF के 2 जवान घायल