गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 soldiers injured in landmine explosion
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (11:08 IST)

Chhattisgarh : बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF के 2 जवान घायल

Chhattisgarh : बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF के 2 जवान घायल - 2 soldiers injured in landmine explosion
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 2 जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारसूर पल्ली मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सुरक्षाबल को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली जिसके बाद सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि दल के जवान जब अभियान में थे तब उन्हें इंद्रावती नदी के पुल के करीब कुछ पैकेट में बम होने की सूचना मिली।
 
अधिकारी के मुताबिक जब बम निरोधक दस्ता बम को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था तभी बम में विस्फोट हो गया जिसमें 2 जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवानों को वहां से बाहर निकाला गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि नक्सली शनिवार से क्षेत्र में 'पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह' मना रहे हैं और इस दौरान वे घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं इसलिए सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रैट होल माइनर्स के लिए कितना मुश्किल था सिलक्यारा टनल ऑपरेशन