मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 4 died during ganga bath
Written By
Last Updated :प्रयागराज , बुधवार, 14 जून 2023 (14:40 IST)

UP: प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 बच्चों समेत 4 की मौत

UP: प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 बच्चों समेत 4 की मौत - 4 died during ganga bath
Prayagraj: नगर के शिवकुटी थाना अंतर्गत फाफामऊ घाट (Phaphamau Ghat) पर मंगलवार की सुबह गंगा स्नान करने आए 4 व्यक्ति गंगा में डूब गए जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) राजेश कुमार यादव ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह आरएएफ (RAF) के जवान उमेश कुमार यादव (40), उनका बेटा विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (7) और पड़ोसी अभय सिंह का बेटा अभिनव (9) गंगा में स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से चारों गंगा नदी में डूब गए। उमेश कुमार यादव, उनके बेटे विवेक राज और अभिनव के शव घटना के कुछ देर बाद ही बरामद कर लिए गए थे जबकि उमेश की बेटी दीपशिखा का शव काफी देर बाद बरामद कर लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दीपशिखा का शव बरामद किया। चारों व्यक्तियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उमेश कुमार यादव बिहार के लखीसराय के निवासी थे और यहा फाफामऊ में रहते थे।
 
एसीपी ने बताया कि उमेश जब अपने बेटे और बेटी के साथ गंगा स्नान करने आ रहे थे तो पड़ोसी अभय सिंह का बेटा अभिनव सिंह भी जिद करके उमेश के साथ घाट पर चला आया था। अभय सिंह बिहार के परसौली के रहने वाले हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, 26 जून से खुलेंगे स्कूल