गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nighty and lungi banned in the premises of Noida society
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 जून 2023 (13:40 IST)

अजीब फरमान! नोएडा की सोसायटी के परिसर में नाइटी और लुंगी बैन

Greater Noida Society News
Greater Noida Society News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी ने अजीब फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक सोसायटी परिसर में महिलाएं नाइटी एवं पुरुष लुंगी नहीं पहन सकेंगे। इस संबंध में सोसायटी का कहना है कि इसे तरह के परिधान से दूसरे लोग असहज महसूस करते हैं। 
 
सोसायटी में इस तरह का ड्रेस कोड लागू किया गया है। हालांकि रहवासियों की इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हुई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरडब्ल्यूए सोसायटी के प्रेसीडेंट सीके कालरा ने कहा कि सोसायटी द्वारा लिया गया यह अच्छा निर्णय है। हर किसी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं जब नाइटी पहनकर घूमती हैं तो पुरुष असहज महसूस करते हैं, जबकि पुरुष जब लुंगी पहनते हैं तो महिलाओं असहज महसूस करती हैं। ऐसे में हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। 
 

ये भी पढ़ें
UP: प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 बच्चों समेत 4 की मौत