UP के मजदूर के खाते में जमा हुए 221 करोड़, IT नोटिस ने उड़ाए होश
नई दिल्ली। दिल्ली में मजदूरी करने वाले शिव प्रसाद निषाद उस समय हैरान रह गए जब उनके घर आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया। नोटिस देखने के बाद उन्हें पता चला कि किसी ने उनके नाम से आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में खाता खोलकर 221 करोड़ रुपए जमा कर दिए गए। उत्तर प्रदेश के बस्ती के बरतनिया गांव में घर पर आयकर का नोटिस पहुंचा तो उन्हें जानकारी हुई।
नोटिस मिलते ही शिव प्रसाद तुरंत गांव पहुंचे। मंगलवार को आयकर विभाग कार्यालय पहुंचने पर उसे अधिकारियों ने आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के खातों का विवरण दिया। शिव प्रसाद ने इन खातों के बारे में अनभिज्ञता जताई।
शिव प्रसाद 2008 से दिल्ली में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता है। उसके नाम पते पर खाता खोलकर इतनी बड़ी रकम किसने, कहां से और क्यों जमा की, इसको लेकर जांच शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि शिव प्रसाद के 3 बैंकों में खाते हैं। उसके केनरा बैंक नई दिल्ली के खाते में 300 रुपए जमा है। सेंट्रल बैंक की लालगंज शाखा में 29,898 रुपए है। लालगंज पोस्ट आफिस में उसके खाते में 2000 रुपए हैं।
शिवप्रसाद का कहना है कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था। इसी की मदद से किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से बैंक खाता खोल लिया।