गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Notice to TDP leader Lokesh in Inner Ring Road scam case
Written By
Last Modified: अमरावती , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (23:30 IST)

इनर रिंग रोड घोटाले में TDP नेता लोकेश को झटका, आंध्रप्रदेश CID ने थमाया नोटिस

इनर रिंग रोड घोटाले में TDP नेता लोकेश को झटका, आंध्रप्रदेश CID ने थमाया नोटिस - Notice to TDP leader Lokesh in Inner Ring Road scam case
Inner Ring Road scam : आंध्र प्रदेश पुलिस ने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के महासचिव नारा लोकेश को शनिवार को नई दिल्ली में नोटिस देकर उन्हें अमरावती इनर रिंग रोड घोटाले मामले में पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को पेश होने को कहा। सीआईडी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को शुक्रवार को सूचित किया था कि वह दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-41 ए के तहत नोटिस भेजेगी।
 
जांच अधिकारी ने नोटिस में कहा, प्राथमिकी संख्या 16/2022 की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आपसे पूछताछ के पर्याप्त आधार हैं, ताकि मामले से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि चार अक्टूबर सुबह 10 बजे मेरे समक्ष उपस्थित हों।
 
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश को टाडेपल्ली स्थित सीआईडी के आर्थिक अपराध शाखा-II कार्यालय में उपस्थित होना होगा। पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सीआईडी के अधिकारी गुंटुर से लोकसभा सदस्य जयदेव गल्ला के नई दिल्ली स्थित आवास गए और लोकेश से मुलाकात की। तेदेपा महासचिव इस समय गल्ला के निवास पर रह रहे हैं।
 
तेदेपा के बयान के मुताबिक लोकेश ने व्‍हाट्सऐप पर सीआईडी अधिकारियों को नोटिस मिलने की पुष्टि की। अमरावती इनर रिंग रोड मामला मुख्यमंत्री के रूप में नायडू के कार्यकाल के दौरान कई कंपनियों को कथित तौर पर अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अमरावती राजधानी शहर के मास्टर प्लान, इनर रिंग रोड की योजना में बदलाव से जुड़ा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tamil Nadu में खाई में गिरी बस, 55 लोग थे सवार, 8 की मौत, 35 घायल