• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahadev betting app case: After Ranbir Kapoor, ED summons Kapil Sharma, Huma Qureshi & Hina Khan for questioning
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (23:56 IST)

बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन

बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन - Mahadev betting app case: After Ranbir Kapoor, ED summons Kapil Sharma, Huma Qureshi & Hina Khan for questioning
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘महादेव बेटिंग ऐप’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हिना खान को समन भेजकर अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।  ईडी इससे पहले ही इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दे चुकी है। माना जा रहा है कि कपूर ने दो सप्ताह का समय मांगा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि हाल में तीनों कलाकारों को समन भेजकर एजेंसी के रायपुर कार्यालय में अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा गया है।
एजेंसी धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत इनका बयान दर्ज करेगी और यह समझने की कोशिश करेगी कि ऐप के प्रवर्तकों द्वारा कथित तौर पर किए गए भुगतान और धन प्राप्ति का तरीका क्या था। माना जा रहा है कि इन कलाकारों को मामले में आरोपी नहीं बनाया जाएगा।
 
समझा जाता है कि इन कलाकारों ने महादेव ऐप का प्रचार किया और कुछ ने ऐप के एक प्रवर्तक की विदेश में हुई शादी में मेहमानों का मनोरंजन किया था।
 
कपूर को पेश होने के लिए समन भेजने के बाद सूत्रों ने बताया कि ईडी मामले में 14 से 15 अन्य हस्तियों की भूमिका की जांच कर रही है और उन्हें भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
 
एजेंसी के मुताबिक, कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्रशेखर और रवि उप्पल दुबई से ऐप संचालित कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि वे नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करने के लिए ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे, आईडी बनाते थे एवं बहुस्तरीय बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से धनशोधन करते थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ का संचालन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था। उन्होंने बताया कि वे अपने जानकारों को 'फ्रेंचाइजी' के जरिये खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार 70:30 के लाभ अनुपात पर देते थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि सट्टे से हुई कमाई की राशि दूसरे देशों में मौजूद खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर ‘हवाला’ का इस्तेमाल किया जाता था।
 
उन्होंने बताया कि भारत में सट्टा वेबसाइट के प्रचार करने के लिए बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया गया ताकि नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें आकर्षित किया जा सके। कंपनी के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं।
रणबीर कपूर ने मांगा 2 हफ्ते का वक्त : गुरुवार को रणबीर कपूर को इसी मामले में ईडी ने तलब किया था।  रणबीर कपूर पर बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। ईडी के मुताबिक इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। एक्टर से ईडी जानना चाहती है कि वे इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला। मीडिया खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर ने इसके लिए 2 हफ्ते का वक्त मांगा है।