शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. HDFC Bank vs ICICI Bank vs SBI Bank FD rates
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (19:01 IST)

SBI, HDFC, ICICI ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए कितना होगा फायदा

SBI, HDFC, ICICI ने FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए कितना होगा फायदा - HDFC Bank vs ICICI Bank vs SBI Bank FD rates
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने जा रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक सहित देश के कई प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को बढ़ाया है। 
 
एसबीआई में दरें : 22 अक्टूबर से प्रभावी एसबीआई एफडी ब्याज दर के मुताबिक बैंक आम नागरिकों को 3 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत से लेकर 6.90 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। एफडी 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए है। उन्ही के मुताबिक ब्याज दर तय होगी।
 
ICICI ने बढ़ाई थीं दरें : 16 नवंबर को बैंक ने अपने एफडी ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम के निवेश पर 30 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इसके मुताबिक अब 7 दिन से 10 साल के निवेश पर 3 प्रतिशत से लेकर 6.60 प्रतिशत का ब्याज सामान्य नागरिकों के लिए और 3.50 से 7 प्रतिशत का ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जाएगा।
 
एचडीएफसी में ब्याज दरें : एचडीएफसी बैंक फिक्स डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 3 से 6 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.5 से 7 फीसदी तक का ब्याज दे रही है।

एचडीएफसी बैंक यह ब्याज दर 7 दिन से 10 साल के निवेश पर दे रही है। दरें 8 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं। यह एफडी पर 5 करोड़ रुपए के कम के निवेश पर स्पेशल एफडी पर 5 साल के टेन्योर के लिए 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज दे रहा है।
ये भी पढ़ें
Patidar Factor in Gujarat Election: गुजरात में इस बार भाजपा से कितने खुश हैं पाटीदार?