सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty fall after positive start
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (11:46 IST)

सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट, शुरुआती लाभ गंवाया

सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट, शुरुआती लाभ गंवाया - Sensex and Nifty fall after positive start
मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार में दोनों ही मानक सूचकांकों ने शुक्रवार को सकारात्मक शुरुआत की लेकिन शुरुआती लाभ जल्द ही गंवा भी दिया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179.28 अंक चढ़कर 61,929.88 पर था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 50.7 अंक की बढ़त के साथ 18,394.60 पर आ गया।
 
हालांकि बाद में दोनों ही मानक सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और नुकसान में कारोबार करने लगे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 48.91 अंक टूटकर 61,701.69 पर आ गया, वहीं निफ्टी 20.25 अंक की गिरावट के साथ 18,323.65 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो और भारतीय स्टेट बैंक लाभ पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई के बाजार नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.12 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 61,750.60 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,343.90 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 90.42 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 618.37 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
स्पेस की दुनिया में भारत की नई उड़ान, लांच हुआ पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम एस, जानिए 10 खास बातें