गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex breaks due to losses in Reliance and banking stocks
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 नवंबर 2022 (17:45 IST)

रिलायंस व बैंकिंग शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

रिलायंस व बैंकिंग शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - Sensex breaks due to losses in Reliance and banking stocks
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 170 अंक से अधिक की गिरावट आई। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 170.89 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,624.15 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी में भी गिरावट रही।
 
सेंसेक्स कारोबार के दौरान यह नीचे में 61,572.03 तक आया और ऊंचे में 61,916.24 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.55 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 18,329.15 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में डॉ. रेड्डीज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, पॉवरग्रिड, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और मारुति शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को तेजी थी।
 
इस बीच आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम में कमी से थोक मुद्रास्फीति घटकर 19 महीने के निचले स्तर 8.39 प्रतिशत पर आ गई है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 3,958.23 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Case: 'शिवलिंग' की पूजा का अनुरोध करने वाली याचिका पर फैसला 17 नवंबर को