मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty rose sharply due to global markets
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (16:46 IST)

वैश्विक बाजारों की तेजी से सेंसेक्स व निफ्टी में आया 2 प्रतिशत का उछाल, बाजार धारणा और मजबूत हुई

वैश्विक बाजारों की तेजी से सेंसेक्स व निफ्टी में आया 2 प्रतिशत का उछाल, बाजार धारणा और मजबूत हुई - Sensex and Nifty rose sharply due to global markets
मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वित्तीय शेयरों में भारी लिवाली के चलते शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 प्रतिशत का उछाल आया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े अनुमान से कम रहने से भी बाजार को बल मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और विदेशी पूंजी के प्रवाह से बाजार धारणा और मजबूत हुई।
 
अमेरिकी मुद्रास्फीति में नरमी ने इन अटकलों को तेज कर दिया कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को धीमा कर सकता है। सेंसेक्स 1,181.34 अंक या 1.95 प्रतिशत बढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 61,840.97 अंक के ऊपरी स्तर तक गया और 61,311.02 अंक के निचले स्तर तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 321.50 अंक या 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,349.70 पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 5.84 प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में गिरावट हुई।
 
व्यापक बाजारों में बीएसई स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत और मिडकैप 0.33 प्रतिशत चढ़ा। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 7.70 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.98 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3.37 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.69 प्रतिशत चढ़ा। यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र में लाभ में थे। अमेरिका में शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
 
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 पैसे की तेजी के साथ 80.78 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.37 प्रतिशत बढ़कर 95.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 36.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta