• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises over 800 points on buying in shares of IT companies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (11:06 IST)

आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में रही बढ़त

mumbai stock market
मुंबई। अमेरिका में मुद्रास्फीति के सकारात्मक आंकड़ों के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया। कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिला। इसी प्रकार निफ्टी भी 18267 अंक पर आ गया है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 809.64 अंक या 1.34 प्रतिशत के लाभ से 61,423.34 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 239.70 अंक या 1.33 फीसदी के लाभ से 18,267.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। इनमें सर्वाधिक लाभ में विप्रो रही जिसका शेयर शुरुआती कारोबार में 3.61 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर भी लाभ में थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 419.85 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,613.70 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 128.80 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.20 अंक पर बंद हुआ था।
 
वित्तीय बाजारों में तेजी अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के आने से आई है। अक्टूबर में सीपीआई 7.4 फीसदी रहा, जो सितंबर में 8.2 फीसदी था। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, शंघाई, सियोल और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी।
 
अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 36.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 94.01 प्रति बैरल पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta