शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 नवंबर 2022 (10:57 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक चढ़ा, 61 हजार अंक के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक चढ़ा, 61 हजार अंक के पार - Bombay stock exchange
मुंबई। बैंकिंग, वाहन और वित्तीय शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360 अंक से अधिक चढ़कर 61000 अंक के पार निकल गया। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से भी यहां धारणा को बल मिला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 104.55 अंक के लाभ से 18221.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिल। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362.24 अंक या 0.59 प्रतिशत के लाभ से 61,312.60 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 104.55 अंक के लाभ से 18,221.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर शुरुआती कारोबार में 4.38 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे।

एसबीआई का सितंबर तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 13,265 करोड़ रुपए रहा है। यह बैंक का अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, गरीबों को मिलता रहेगा 10 फीसदी आरक्षण