• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Bigg Boss 10 contestent Swami Om recommended Shilpa Shinde
Written By

बड़ा खुलासा, इनकी सिफारिश पर जीता शिल्पा ने बिग बॉस का खिताब

बड़ा खुलासा, इनकी सिफारिश पर जीता शिल्पा ने बिग बॉस का खिताब - Bigg Boss 10 contestent Swami Om recommended Shilpa Shinde
वाह भई, बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे की जीत का श्रेय इन्हें मिलना चाहिए। इनका कहना है कि शिल्पा इनके ही कहने पर बिग बॉस में गई थीं और इनकी ही सिफारिश पर शिल्पा को विनर घोषित किया गया। 
 
यहां बात हो रही है बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट स्वामी ओम की। ओम स्वामी सीजन 10 के कंटेस्टेंट थे। इनका कहना है कि शिल्पा उनकी धर्मपुत्री हैं। शिल्पा बिग बॉस में जाना नहीं चाहती थीं, लेकिन वे स्वामी ओम के कहने पर वहां गईं। स्वामी ओम ने सलमान खान का भी नाम लेकर कहा कि उन्होंने ही सलमान से शिल्पा को जीतने की सिफारिश भी की थी। 
स्वामी ओम ने कहा कि उन्होंने सलमान खान से कहा था कि शिल्पा का नाम खराब नहीं होना चाहिए, न ही शो के दौरान उन्हें कोई दिक्कत होनी चाहिए। स्वामी ओम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 
स्वामी ओम ने बिग बॉस के 10वें सीजन में जाकर अपनी नेगेटिव पहचान बनाई। स्वामी ओम का कहना है कि शिल्पा के भाई आशुतोष शिंदे ने स्वामी ओम की मदद ली थी ताकि वे शिल्पा को बिग बॉस में जाने के लिए मना सकें। अब क्या सच है, क्या गलत? यह तो नहीं पता, लेकिन शिल्पा के फैंस को उनका शो जीतना बहुत अच्छा लग रहा है। 
ये भी पढ़ें
इस फिल्म से डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर