गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Bharat, 300 crore
Written By

सलमान-कैटरीना '300 करोड़' की जोड़ी एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार

सलमान-कैटरीना '300 करोड़' की जोड़ी एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार - Salman Khan, Katrina Kaif, Bharat, 300 crore
बॉलीवुड के लोग बड़े अंधविश्वासी हैं। एक निर्देशक तो अपनी हर फिल्म में एक खास पेड़ दिखाते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह पेड़ उनके लिए भाग्यशाली है और इसके कारण ही फिल्म सफलता हासिल करती है। 
 
टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले अली अब्बास ज़फर को भी कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है। वे सलमान और कैटरीना की जोड़ी को अपने लिए भाग्यशाली मानने लगे हैं। अली द्वारा निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता भी हासिल की है और इस सफलता के पीछे अली को सलमान और कैटरीना नजर आ रहे हैं। 
 
अली पर सलमान का विश्वास भी जम गया है। इसी कारण उन्होंने अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'भारत' के निर्देशन की जिम्मेदारी अली के कंधों पर सौंप दी है और वे निश्चिंत हो गए हैं। 
 
इस फिल्म के हीरो तो सलमान ही हैं। हीरोइन कौन होंगी? सूत्रों के अनुसार कैटरीना का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है। अली का मानना है कि ने केवल सलमान-कैटरीना उनके लिए लकी हैं, बल्कि उनकी केमिस्ट्री शानदार है। इसलिए वे इसी जोड़ी को भारत में रिपीट करना चाहते हैं। ताकि एक बार फिर उनकी फिल्म 300 करोड़ के पार निकल जाए। 
 
वैसे अली कह रहे हैं कि स्क्रिप्ट के अनुसार जो हीरोइन फिट रहेंगी उसे ही लिया जाएगा, लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि कैटरीना और सलमान की जोड़ी को चुन लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-आमिर-प्रियंका आउट... क्या फिल्म होगी बंद